Connect with us

उत्तराखंड

ग्रास्टनगंज के पास पहाड़ो में लगी भयंकर आग,वनाग्नि से करोड़ो की संपत्ति जलकर खाक,हर साल हो जाती है वन संपदा स्वाह


कोटद्वार-कोटद्वार के ग्रास्टन गंज के समीप जंगलों में भयंकर असज लगी हुई है।इस वक्त मौसम खराब की वजह से तेज हवा चल रही है जिससे आग बढ़ती जा थी है।जोकि विकराल रूप ले सकती है।वन विभाग वनाग्नि से निपटने के हर साल दावे तो बहुत करता है लेकिन वह दावे हमेशा खोखले ही साबित होते हैं ओर करोड़ो की वन संपदा स्वाह हो जाती है।

तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कितनी भयंकर आग लगी हुई है।सरकार को चाहिए कि जंगलों को बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।जिससे पेड़ो को बचाया जा सके।

पेड़ो को तेजी से काटा जा रहा है और हरेला के दौरान पौधे लगाए जरूर जाते हैं लेकिन उनमें से कितने बचते हैं इसके आंकड़े भी वन विभाग के पास मिलना मुश्किल ही होगा।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News