Uncategorized
चक्का जाम होने से यात्री हो रहे परेशान,बसों का सुबह से कर रहे इंतजार
कोटद्वार-भारत बंद के आहवान पर उत्तराखंड के कोटद्वार में भी किसी तरह के वाहन न चलने पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।1,2,3 को भारत बंद के चलते गढ़वाल के द्वार कोटद्वार में उत्तराखंड परिवहन निगम गढ़वाल मोटर्स यूनियन लिमिटेड मैक्स वाहन के पहिए जाम रहे।
सोशल मीडिया में एक पत्र वायरल किया जा रहा है जिससे लिखा हुआ है कि यातायात का नया कानून लागू होने जा रहा है जिसमें दुर्घटना होने पर चालक को 10 वर्ष की सजा व लाखों रुपए का जुर्माने का प्रावधान होगा।यातायात के कड़े कानून लागू होने से वाहन चालकों ने आज पूर्ण बंद रखा।वही दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है सुबह से बस के इंतजार में खड़े हुए हैं।यह समस्या ठंड का मौसम होने से ओर अधिक बढ़ गई है।एक युवक ने बताया कि उसका पेपर है लेकिन गाड़ी नही मिलने के कारण बहुत परेशानी हो रही है।