Uncategorized
अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन कोटद्वार इकाई का सर्व सम्मानित से किया गठन
कोटद्वार-कोटद्वार के महाराजा वेडिंग पॉइंट में अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की कोटद्वार इकाई का गठन सर्व सम्मानित से किया गया।संगठन के संरक्षक वेदप्रकाश माहेश्वरी व दिनेश ऐरन को चुना गया।
वही अध्यक्ष के लिए सुबोध अग्रवाल को मनोनीत किया गया है।उपाध्य गोपाल बंसल महासचिव रामप्रसाद जिंदल सहित अन्य पदों के लिए भी आपसी सहमति से जिम्मेदारियां सौपी गई….साथ ही शहीद गौतम कुमार और वीरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा।इस मौके पर प्रदीप अग्रवाल,गोविंद राय गुप्ता,मनोज अग्रवाल,श्याम अग्रवाल, अरविंद बंसल,रजनीश अग्रवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए…ओर कार्यक्रम का अध्यक्षता महेंद्र अग्रवाल व संचालन राकेश अग्रवाल ने किया…