Connect with us

उत्तराखंड

निगम की टीम को देखकर स्टेशन के दुकानदारों में मचा हड़कंप,चालान के डर से सड़क पर ही बिखरा सामान

Ad

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम के स्टेशन पर बर्तन व कपड़े की दुकान वालों ने अपना सामान सड़क के बीच तक रखा होता है।जिसकी वजह से अधिकतर आवाजाही में परेशानी होती है।यही नही सामान के साथ साथ कुर्सी डाल कर विराजमान हो जाते हैं।

इन दुकानदारों के कारण वहां से वाहन तक नही गुजर पाते है और जाम लग जाता है।कितनी ही बार निगम इनके चालान भी काट चुका है लेकिन इनकी ढिटाई खत्म नहीं होती और सड़क के बीच में ही खूंटा लगाकर बैठ जाते हैं।

आज जब निगम के महापौर टीम के साथ नालों की सफाई के स्टेशन पर पहुंचे….उस समय दुकानदारों में हड़कंप मच गया और सड़क पर लगा सामान जल्दी जल्दी दुकान में फेंकने लगे।सड़क पर बिखरा समान देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News