Connect with us

उत्तराखंड

रिफ्यूजी कॉलोनी के मालिकाना हक का मामला मेयर ने डाला पार्षदपति के पाले में


कोटद्वार: कोटद्वार नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर आयुक्त और निगम की पूरी टीम भी उनके साथ थी। विशेष रूप से, उन्होंने वार्ड नंबर 15 में स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी के निवासियों के साथ बातचीत की और उन्हें मालिकाना हक देने की बात कही।

यह रिफ्यूजी कॉलोनी उस समय की है जब देश का विभाजन हुआ था और शरणार्थियों के लिए अलग-अलग स्थानों पर रहने की व्यवस्था की गई थी। विभाजन के दौरान लोग कुछ समय के लिए इन कॉलोनियों में रहकर अपनी स्थिति स्थिर करते थे। धीरे-धीरे, इन कॉलोनियों में रहने वाले अधिकांश लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो गए हैं, जिससे अब मालिकाना हक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

हालांकि, यह देखना अभी बाकी है कि क्या इन लोगों को मालिकाना हक मिल पाएगा।इस विषय पर वार्ड नंबर 15 के पार्षद पति ने यह प्रस्ताव रखा था, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी स्थिति को भी चुनौतीपूर्ण बना लिया है।मेयर ने इस मामले को पार्षद पति के पाले में डालते हुए कहा कि बिना चर्चा और सहमति के इस मामले में कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता।

मेयर का कहना है कि जिन लोगों ने बहुत लंबे समय से वहां रहकर अपने घर बनाए हैं, उन्हें परेशान करना उनका उद्देश्य नहीं है। इन लोगों के आवासों की स्थिति भी खराब हो चुकी है। ऐसे में अगर किसी को मालिकाना हक मिलना है, तो इस पर पहले उचित चर्चा और सहमति आवश्यक होगी।मेयर जिस तरह फैसले कर रहे हैं उससे लगता है कि 2027 में होने वाले विधायक के चुनावों की तैयारी कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News