उत्तराखंड
भारत विकास परिषद् ने वर्ष 2025-2026 की नई कार्यकारिणी का मनाया अधिष्ठापन समारोह

कोटद्वार-भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे वर्ष 2025-2026 की नई कार्यकारिणी का अधिष्ठापन समारोह व परिवार मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर तीन व्यक्तियो को सम्मानित भी किया गया तथा अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वी जयन्ती मनायी गयी।देवी रोड स्थित के स्क्वायर मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित करके किया।इस अवसर पर उन्होने कहा कि समाज सेवा के लिए सेवा का भाव होना आवश्यक है।भारत विकास परिषद भी इसी समाज सेवा मे अग्रसर है।प्रान्तीय संयोजक सम्पर्क गोपाल बंसल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नवनियुक्त अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अतिथियो का स्वागत किया तथा बताया कि इस वर्ष जल वितरण,भारत को जानो प्रतियोगिता, समूहगान प्रतियोगिता,स्वास्थ्य जांच शिविर,सामूहिक सरल कन्या विवाह,गुरूवन्दन छात्र अभिनंदन, वृक्षारोपण,महापुरूषो की जयन्ती इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे।नवनियुक्त सचिव प्रदीप अग्रवाल ने पिछले वर्ष के कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत करी।इस अवसर पर वंशिका अग्रवाल द्वारा गणेश वन्दना व कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया ।महिला बालीबाॅल खिलाड़ी अनन्या डबराल को प्रशस्तिपत्र व शाॅल उड़ाकर सम्मानित किया ओर महापौर ने समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सफाई श्रमिक बाबूभाई व देवेन्द्र कुमार भाटिया को प्रशस्तिपत्र व शाॅल उड़ाकर सम्मानित किया।




