Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार पुलिस की मेहनत लाई रंग,साइबर ठगी की शिकार हुई महिला के खाते में वापस करायी 9,50,000 की धनराशि

कोटद्वार-साइबर ठगों द्वारा नये-नये विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है जैसे (फोन कॉल कर AI द्वारा आवाज बदलकर, पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने व ऑनलाइन सामान खरीदने, बिजनेस दिलाने के नाम पर, व्हाटसप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।

कोटद्वार के मानपुर की रहने वाली नीलम भण्डारी ने थाने में अपने साथ हुई ठगी का एक शिकायती पत्र दिया।किसी अंजान व्यक्ति ने कॉल कर लोन दिलाने का भरोसा दिलाया ओर नीलम उस व्यक्ति के झांसे में आ गई जिससे लोन के नाम पर 9,50,000/- की ऑनलाइन ठगी हो गयी।साइबर सेल की कार्यप्रणाली के चलते आवेदिका की पूरी धनराशि 9,50,000/- उनके खाते में वापस आ गई।आवेदिका ने साइबर सेल का आभार व्यक्त किया।

पौड़ी पुलिस की आम जनमानस से अपील

◆ किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहें और बिल्कुल भी लालच में न आएं।
◆ किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
◆ अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स आफर से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक ना करें।
◆ अंजान QR Code स्कैन ना करें।
◆ जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
◆ यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

More in उत्तराखंड

Trending News