Connect with us

उत्तराखंड

लोक निर्माण विभाग ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूड़ी को *खंडूड़ा* बना दिया ओर उत्तराखंड को *उत्तराराण्ड* लिख कर उत्तराखंड वासियों की भावनाओं को किया आहत

कोटद्वार-लोक निर्माण विभाग अपने कृत्यों के लिए हमेशा चर्चा में रहता है।कोटद्वार के शारदा पुरम में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के द्वारा विधायक निधि से एक इंटरलॉक सड़क का निर्माण करवाया गया।जिस पर लोक निर्माण विभाग ने पहले तो उत्तराखंड की सम्मानित विधानसभा अध्यक्ष के नाम को ही गलत लिख दिया खंडूरी को *खंडूड़ा* बना दिया उसके बाद उत्तराखंड को *उत्तराराण्ड* लिख डाला।

लोक निर्माण विभाग ने बिना जांचे परखे बोर्ड को भी लगा दिया।उत्तराखंड के नाम को इस तरह लिख करके सभी की भावनाओं को आहत किया जा रहा है।अध्यक्ष को ऐसे लोगों पर ठोस कार्यवाही करनी चाहिए।

More in उत्तराखंड

Trending News