Connect with us

Uncategorized

सिंगल यूज प्लास्टिक का फल फूल रहा कारोबार,जुर्माने ओर सीज का भी नही ख़ौफ़,निगम बेखबर नींद में,जिलाधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखाते व्यापारी

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम में निगम के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगातार छापेमारी की जा रही है।उसके बावजूद भी पन्नी बेचने वाले व्यापारी बाज नहीं आ रहे हैं।सिंगल यूज़ प्लास्टिक बेचने वाले थोक व्यापारियों पर कई बार कार्यवाही की जा चुकी है।जिलाधिकारी डर आशीष चौहान के आदेश की भी अवहेलना हो रही है।

उसके बावजूद उनको जुर्माने या सीज का कोई ख़ौफ़ नही है।इससे साफ जाहिर होता है यह थोक व्यापारी निगम को ठेंगा दिखा रहे हैं और धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक बेच रहे हैं।जब उनसे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का भेजने के बारे में पूछा जाता है तो उनका जवाब होता है कि पहले फैक्ट्रियां बंद करवाइए…गलास ओर पन्नियों का खुलेआम बाजार में इस्तेमाल हो रहा है…ओर नगर निगम आंखें मूंद कर बैठा है।इससे तो यही लगता है कि निगम की शह पर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है… ओर सिंगल यूज प्लास्टिक का कारोबार फल फूल रहा है।

More in Uncategorized

Trending News