Connect with us

Uncategorized

नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई निगम में बैठक,उपजिलाधिकारी भी रहे शामिल,डेंगू से निपटने के लिए टीम को दिए कई दिशा निर्देश

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में डेंगू को लेकर एक बैठक आहूत की गई।जिसमें उपजिलाधिकारी,राजस्व और स्वास्थ्य विभाग भी शामिल रहा।डेंगू से लगातार बचाव के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है और आम जनता से अपील भी कर रहे हैं।नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयुक्त ओर उपजिलाधिकारी के द्वारा कई अहम निर्णय लिए गए।

जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि जहां पर 5 से अधिक डेंगू के मरीज मिलेंगे उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया जाएगा।सभी कर्मचारियों को डेंगू प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हर कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी समझना होगा और कार्य करना होगा। वही नगर निगम के आयुक्त ने कहा सभी सर्वे सुपरवाइजर अपनी रिपोर्ट कंट्रोल रूम में भेजेंगे जिस पर अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी। वही 80 कर्मचारियों की टीम को सर्वे के लिए काम पर लगाया गया है और जगह-जगह फागिंग,कीटनाशकों का छिड़काव,लार्वा को नष्ट करने का काम किया जा रहा है।नगर निगम के नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के द्वारा हाथ से चलने वाली 6 फागिंग मशीन के अलावा दवाई छिड़काव की मशीन मंगाई गई है और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी जगह-जगह करवाया जा रहा है…पिछले एक महीने में नगर निगम के द्वारा हर संभव प्रयास किया गया है डेंगू को लेकर जागरूकता के लिए एनाउंसमेंट,रैली और पंपलेट भी बांटे जा रहे हैं जिस तरह से कोरोनावायरस में सभी ने एकजुट होकर कोरोना का मात दी थी इस तरह डेंगू से निपटने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा।

More in Uncategorized

Trending News