उत्तराखंड
जिला कमांडेंट निर्मल जोशी ने होमगार्ड्स को दिए दिशा निर्देश,ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन होमगार्ड्स को किया सम्मानित

कोटद्वार-कोटद्वार के तहसील में पौड़ी गढ़वाल के जिला कमांडेंट निर्मल जोशी ने होमगार्ड्स को ड्यूटी से सम्बंधित कुछ दिशा निर्देश दिए और उनकी समस्याओं को भी सुना।चारधाम यात्रा भी चल रही है और होमगार्ड्स की ड्यूटी भी यात्रा में लगी होती है।

ऐसे में ड्यूटी के दौरान आपका व्यवहार आम पब्लिक के लिए बहुत अहम रोल निभाता है।ड्यूटी के दौरान अच्छा कार्य करने के लिए तीन होमगार्ड 1616 राजू सैनी,होमगार्ड 1626 ताहिर अली व होमगार्ड 1753 दिवाकर दत्त को सम्मानित भी किया गया।
वही कमांडेंट निर्मल जोशी ने बताया कि होमगार्ड्स को ड्यूटी से सम्बंधित जानकारी दी गई।पहले इनकी छुट्टी का कोई प्रावधान नहीं थी अब साल में 12 छुट्टी कर दी गई है।जो 9 हजार फिट से ऊँचाई वाली जगह पर ड्यूटी करते हैं उनको प्रति दिन 200 का अतिरिक्त वेतन मिलेगा साथ ही होमगार्ड्स के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारियां भी इनको दी हैं।




