Connect with us

Uncategorized

वार्ड नम्बर 15 में हाल ही में बनी सड़क पर लोग हो रहे चोटिल

कोटद्वार के वार्ड नम्बर 15 के गोविंद नगर में दीपक नर्सिंग होम के पास नगर निगम के द्वारा सड़क बनाई गई।लेकिन ठेकेदार ने सड़क पर होने वाली आवाजाही पर रोक नही लगाई।

जिससे वहाँ की स्थानीय जनता ने सड़क बनते बनते ही आवाजाही शुरू कर दी।ठेकेदार की गलती के साथ साथ कहीं न कहीं स्थानीय जनता भी दोषी है।उस खस्ताहाल सड़क का निर्माण जनता की सुविधा के लिए ही किया गया था।लेकिन वार्ड नम्बर 15 में रहने वालों ने तुरंत ही बाईक, स्कूटी चलाना शुरू कर दिया जिससे वहां पर गड्डे बन गए और आने जाने वाले अब चोटिल हो रहे हैं।वही निगम के नगर आयुक्त वैभव गुप्ता का कहना है कि उस सड़क को बनाने वाले ठेकेदार के द्वारा सड़क को ठीक करवाया जाएगा।

More in Uncategorized

Trending News