उत्तराखंड
कोटद्वार नगर निगम की भाजपा पार्षद रिजवाना को किया हज कमेटी में शामिल,पार्षद ने धामी सरकार का किया धन्यवाद

कोटद्वार-प्रदेश हज कमेटी में कोटद्वार नगर निगम की महिला पार्षद रिजवाना परवीन को शामिल करने के फैसले से कोटद्वार में अल्पसंख्यक समाज मे खुशी देखने को मिली….

हज कमेटी में शामिल होने पर बीजेपी की ओर से जिला कार्यालय में रिजवाना परवीन का स्वागत किया गया…हज कमेटी की सदस्य रिजवाना परवीन ने धामी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि हज कमेटी में पहली बार महिलाओं को शामिल किया गया है जो सभी महिलाओं के लिए गर्व की बात है।




