Connect with us

Uncategorized

रैनबसेरा का विकल्प हिंदू पंचायती धर्मशाला में 4 कमरे लिए निगम ने

कोटद्वार-उत्तराखंण्ड के मैदानी और पहाडी इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली है।कोटद्वार में भी ठंण्ड बढ गई है जिससे लोगो को काफी दिक्कते आ रही हैं।

खासकर फुटपाथ पर रहने वालों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं।फुटपाथ पर रहने वालो के लिये लगातार रैनबसेरा बनाने का मुद्दा मीडिया के द्वारा उठाया जाता रहा है और यह प्रयास रंग भी लाया।प्रजापति नगर के पास रैनबसेरा बना जरूर लेकिन रेलवे ओर निगम के बीच विवाद के चलते अधर में लटका पड़ा है।

बाइट-वैभव गुप्ता-नगर आयुक्त

वही नगर आयुक्त ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए झंडा चौक पर हिन्दू पंचायती धर्मशाला में 4 कमरों की व्यवस्था करवाई है।जो रैनबसेरे के विकल्प के तौर पर काम मे लाये जाएंगे।

More in Uncategorized

Trending News