Connect with us

Uncategorized

परमिशन के बिना बनी बिल्डिंग में चल रहा जलसंस्थान के कार्यालय में बैठे अधिकारी नही मानते किसी नियम कानून को,निगम की परमिशन के बिना ही खोद डाली सड़क,वर्क एजेंट को अपने क्षेत्र के अवैध निर्माणों की क्यों नहीं होती है जानकारी

कोटद्वार-कोटद्वार के वार्ड नंबर 16 में जल संस्थान के द्वारा नगर निगम से बिना परमिशन लिए पूरी सड़क खोद डाली। जलसंस्थान शायद किसी नियम कानून को नहीं मानता है और अपनी मनमानी करता रहता है।वहां के स्थानीय लोगों का कहना है यह सड़क कुछ समय पहले ही बनी थी…

जल संस्थान के द्वारा कुछ निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसकी सूचना नगर निगम को नहीं दी गई ना ही कोई परमिशन ली गई। नगर आयुक्त को सूचना मिलने पर मौके पर निगम की टीम को भेज कर काम को रुकवा दिया गया है और जल संस्थान को सूचित कर दिया गया है। नगर निगम से रोड कटिंग की परमिशन लेकर ही निर्माण कार्य करवाए।निगम की टीम के जाते ही ठेकेदार के द्वारा दबंगई दिखाते हुए फिर काम शुरू कर दिया गया है।जल संस्थान का कार्यालय का निर्माण भी बिना परमिशन के किया हुआ है जब सरकारी विभाग नियमों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण करेंगे।ऐसे में आम जनता को नियम कानून का पाठ पढ़ाना गलत होगा।वही उस क्षेत्र का वर्क एजेंट भी गहरी नींद में सोया रहता है उसके क्षेत्र में क्या कार्य किया जा रहे हैं।वर्क एजेंट को कोई जानकारी नहीं होती है।इस लापरवाही के लिए कई बार आयुक्त से फटकार भी पड़ चुकी है।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News