Connect with us

Uncategorized

गहरी खाई में गिरे वाहन से पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से भेजा कोटद्वार के बेस अस्पताल

कोटद्वार-गुमखाल चौकी क्षेत्रान्तर्गत बुरांश होटल भदाली खाल से 02 किमी दुगड्डा की ओर सड़क से नीचे एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई।

इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी गुमखाल श्री वेद प्रकाश मय फोर्स व वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट आपदा उपकरणों एवं बचाव कार्य संबंधी उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। जिस पर पुलिस कार्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सड़क से नीचे खाई में गिरे घायल व्यक्तियों को पीठ पर बिठाकर व सहारा देकर सड़क पर लाया गया जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार भिजवाया गया। घायलों से प्रारम्भिक पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि वह पोखड़ा से कोटद्वार जा रहे थे स्टेरिंग फेल होने के कारण गाड़ी खाई में गिरी।

घायल व्यक्तियों का नाम पता
कुलदीप रावत (उम्र 33 वर्ष) पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी-शिवालिक नगर, नजीबाबाद रोड़, कोटद्वार। (चालक)
विजय बलूनी (उम्र 30 वर्ष) पुत्र चंडी प्रसाद बलूनी, निवासॉ-गाड़ी घाट कोटद्वार।

वाहन संख्या
UK15CA0376 पिकअप

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized