Connect with us

Uncategorized

आरपीएफ की टीम पहुंची कोटद्वार,फैक्ट्री मालिको में कानाफूसी

कोटद्वार-कोटद्वार में आज रेलवे पुलिस RPF की टीम पहुंची जिसके बाद स्टील फैक्ट्रियों और व्यापारियों में ये चर्चा है की रेलवे के माल की चोरी के संबध में RPF की टीम कोटद्वार पहुंची है।

हालाकि कोटद्वार में पुलिस को ऐसा कुछ नही मिला। दरअसल मुरादाबाद रेलवे मंडल में बुंदकी रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात चोरों ने कुछ समय पूर्व 69.91 व 61.33 मीटर स्क्रैप लाइनें चुराई। जिसके बाद मुरादाबाद आरपीएफ में रेल पटरी चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की गंभीरत को देखते हुए सीनियर डीएससी आरपीएफ शानमुंग वाडियाल ने जांच आरपीएफ के साथ सीआईबी को दी। लंबी पड़ताल के बाद जांच टीमों को बदमाशों का सुराग मिला। जांच टीमों ने कॉल डिटेल, सीसीटीएनएस के जरिए बदमाशों की लोकेशन मिली। मुरादाबाद की आरपीएफ व नजीबाबाद की टीम ने रेल संपत्ति चोरी में पांच और तीन रिसीवरों को गिरफ्तार किया है।बुंदकी में रेल पटरी चोरी की दो बार घटनाएं हुई। खुलासे के लिए मुरादाबाद की आरपीएफ व सीआईबी टीमों को लगाया गया। रेल संपत्ति व लाइन चोरी में बिजनौर के तीन व उत्तराखंड के हरिद्वार के पांच लोगों को पकड़ा गया है। उनके पास से चोरी गया रेल लाइन का सामान भी बरामद हुआ है। ये लोग रेल संपत्ति चुराकर गैस कटर से छोटे टुकड़ों में कबाड़ियों को बेच देते थे। जिन अभियुक्तों को पकड़ा गया है उनमें बिजनौर के स्योहारा थाने के इरफान, नफीस व फरमान के अलावा उत्तराखंड के हरिद्वार के पथरी के महबूब, सलीम के अलावा कनखल थाना के शमशेर व सुहेब और मुजफ्फरनगर की आवास विकास कालोनी का हिमांशु है। बदमाशों को पकड़ने वालों में सीआईबी के निरीक्षक सुधीर कुमार, दरोगा लव कुश व महिलाल और मुरादाबाद आरपीएफ के अनिल कुमार, प्रताप सिंह नेगी, ईश्वर सिंह, अब्दुल खलील, इंद्रपाल, सचिन तोमर, राजीव कुमार, शशिभूषण कांत ओझा आदि रहे। वही अब पकड़े गए चोरों से पूछताछ के बाद बिजनौर और हरिद्वार के आसपास रेलवे पुलिस स्टील फैक्ट्रियों और दुकानों में पूछताछ के लिए पहुंच रही है। कोटद्वार में भी आज रेलवे पुलिस की टीम एक दुकान पर पूछताछ के लिए पहुंची। हालाकि अभी ये साफ नहीं हो पाया की इस दौरान चोरी का माल मिला या नही, लेकिन फिलहाल रेलवे पुलिस इस मामले में छानबीन करने में लगी है।

More in Uncategorized

Trending News