उत्तराखंड
रिटायर्ड डिप्टी एस पी पूरन सिंह रावत की गाड़ी का पांचवे मील पर हुआ एक्सीडेंट,पति पत्नी थे गाड़ी में सवार
कोटद्वार-दुगड्डा के भेलड़ा गांव से रिटायर्ड डिप्टी एसपी पूरन सिंह रावत देहरादून जा रहे थे।दुगड्डा के पांचवे मील पर उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया।रिटायर्ड डिप्टी एसपी पूरन सिंह रावत पत्नी के साथ अपनी गाड़ी से गांव से देहरादून जा रहे थे ….
पांचवे मील के पास गाड़ी पत्थर से टकरा गई ओर नीचे उतर गई।गनीमत रही पति-पत्नी को चोट नही आई।दुगड्डा पुलिस की मदद से गाड़ी को क्रेन की मदद से निकाला गया।