Connect with us

Uncategorized

अध्यापिका ने भवासी कैम्प में बुरी तरह से पीटा छात्रा को

यमकेश्वर के पौखाल के SGRRIC दिउला पौखाल स्कूल का भावसी में NSS का 7 दिन के शिविर का आयोजन किया गया था।

शिविर में एक लड़की को अध्यापिका ने सबके सामने बुरी तरह से पीटा ओर अपशब्द भी कहे।लड़की ने बताया कि मैडम ने बर्तन धोने को कहा मेरे द्वारा बर्तन धोने पर कुछ बर्तन पानी कम होने के कारण रह गए।

जिस पर मैडम में सबके सामने पीटना शुरू कर दिया और मुझ पर चिल्लाने लगी।मैडम के द्वारा इतना मारा कि मेरी नाक से खून भी बहने लगा।इसकी शिकायत प्रधानाचार्य से की उन्होंने भी कोई कार्यवाही नही की ।

Continue Reading

More in Uncategorized

Trending News