Connect with us

पौड़ी

कल्जीखाल ब्लॉक के भट्टीगांव असवालस्यूं में कालनाथ भैरव मन्दिर के स्थापना भूमि पूजन में प्रमुख अध्यक्ष महेन्द्र राणा हुए शामिल



आज कल्जीखाल ब्लॉक के भट्टीगांव असवालस्यूं में कालनाथ भैरव मन्दिर के स्थापना एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर भट्टीगांव पहुंचने पर ग्राम वासियों द्वारा ढोल-दमाऊ एवं फूल मालाओं से प्रमुख संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र राणा का स्वागत किया गया।

बलोदी बन्धुओं एवं ग्राम वासियों के सहयोग से गांव में कालनाथ भैरव मन्दिर का निर्माण कार्य किया जाना है। आज भैरवनाथ मन्दिर के स्थापना भूमि पूजन में महेन्द्र राणा ने पूजा अर्चना कर मन्दिर की नीव रखी। अपने सम्बोधन में महेन्द्र राणा ने कहा कि हमें अपने ईष्ट देवी देवताओं का पूजन करना चाहिए। बलोदी बन्धुओं द्वारा मन्दिर निर्माण की पहल एक हमारी आस्था का प्रतीक है। हमें अपनी संस्कृति को बचाये रखने के लिये हर सम्भव प्रयास करने चाहिए। बलोदी बन्धुओं द्वारा शॉल ओढाकार महेन्द्र राणा को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री अर्जुन पटवाल कनिष्ठ उपप्रमुख, श्री विवेक नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री मायाराम जी प्रधान भट्टीगांव, श्री ललित असवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री रमेश चन्द्र शाह प्रधान दिउसा, श्री नवीन कुमार प्रधान बड़कोट, श्री सुनील सिंह नेगी प्रधान सुतारगांव, श्री नवीन कुमार प्रधान धौड़ा, श्री वीरेन्द्र विष्ट पूर्व प्रधान, श्री दिगम्बर सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री जयकृत थपलियाल पूर्व क्षेत्र पंचायत, श्री दीपक असवाल, श्री मोहन सिंह नेगी गुरूजी, प्रधान सुरालगांव, प्रधान डुंक, प्रधान लहेड़ा, श्री रवेन्द्र बड़कोट, श्री राकेश असवाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री संजय सिंह प्रधान सूला, श्री चन्द्रप्रकाश खर्कवाल पूर्व प्रधान, श्री रतन सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री रणवीर सिंह जी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री पूरण सिंह नेगी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री मनमोहन विष्ट पूर्व सहायक विकास अधिकारी(पं0), श्री आनन्द प्रकाश बलोदी रिटायर्ड तहसीलदार, श्री देवेन्द्र प्रसाद बलोदी, श्री भुवनेश्वर बलोदी, श्री मुकेश चन्द्र बलोदी(शास्त्री), श्री सर्वेश्वर प्रसाद बलोदी, श्री अतुल बलोदी(पटवारी), श्री राजेन्द्र प्रसाद बलोदी, श्री कमलेश बलोद (प्रशासनिक अधिकारी), श्री राजेन्द्र प्रसाद बलोदी, श्रीमती अनामिका देवी, श्रीमती मुन्नी देवी, श्रीमती चम्पा देवी, श्रीमती कुसुम लता देवी उपस्थित सभी आगन्तुक विकास के समस्त अधिकारी/कर्मचारी संचालन श्री कमलेश बलोदी एवं अतुल बलोदी ने किया।

Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in पौड़ी

Trending News