Connect with us

Uncategorized

सिंबलचौड़ के लोगों ने सत्ती चौड़ की पार्षद पर लगाया आरोप, सुखरौ नदी को किया जा रहा सिंबल चौड़ की तरफ डायवर्ट, प्रशासन भी हमारी सुनने को तैयार नही

कोटद्वार-कोटद्वार के सत्ती चौड़ और सिंबल चौड़ के दोनों पार्षद आमने-सामने हो गए हैं।कॉंग्रेस के दोनों पार्षद एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।सुखरौ नदी का रुख सिंबल चौड़ की तरफ मोड़ने का है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सत्ती चौड़ की पार्षद मनमानी पर उतरी हुई है…ओर सुखरौ नदी का रुख दूसरी तरफ डायवर्ट करवा रही है।जिस तरह बारिश हो रही है और नदियां उफान पर हैं।इससे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।हमारे द्वारा प्रशासन को कई बार फोन किया गया लेकिन हमारी कोई भी सुनने को तैयार नही है।प्रशासन हमेशा हादसे के बाद ही जागता है।वही पार्षद जेसीबी से खोदकर रुख मोड़ने पर आमादा है।ऐसे में हमारी कौन सुनेगा।

एक तरफ आपदा की मार!
अब, किधर बहे सुखरौ नदी की धार, इस चौड़ पलट तो भी वार, उस चौड़ पलट तो भी वार, दोनों चौड़ वासी लाचार, जनप्रतिनिधियों का क्या है अब आगे विचार,
कहां बहेगी सुखरौ नदी की धार, शासन-प्रशासन भी सुध न लेकर हुआ लंपासर, बस यहीं हैं लाइन चार, अब समस्या का होगा कैसें निदान पार… सवाल यही बार – बार, मत करो अभी भी समय बेकार, एक तरफ है आपदा अलर्ट की मार, समस्या के निदान पर करो कुछ विचार, सुखरौ नदी की बीचों बीच करो धार,
यही, है चौड़ वासियों की पुकार…

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News