Uncategorized
2 करोड़ के प्रस्तावित काम पर पीडब्ल्यूडी लगा रहा पलीता, सुखरौ पुल के नीचे हो रहे निर्माण कार्य मे लग रहा खराब मेटीरियल
कोटद्वार में भारी बारिश के चलते एक के बाद एक पुल धराशाई हो रहे हैं…इस समय सोशल मीडिया पर मालन पुल का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है…
जिसमें बरसात के मौसम में लोक निर्माण विभाग ने मालन नदी में पिलर के आसपास से पूरी तरह से खुदाई कर डाली थी जिस कारण मालन नदी का पुल टूट गया था वही दूसरी और सुखरो नदी के पुल के नीचे भी इसी तरह का कुछ काम किए जा रहे हैं…जहाँ पर बिल्कुल खराब मेटीरियल लगाया जा रहा है।जिससे कभी भी सुखरौ पुल भी गिर सकता है जबकि इस पुल के पिलर पहले भी दो बार धस चुके हैं।ठेकेदार ओर पीडब्ल्यूडी की मिलीभगत के चलते यह पुल कब खुदकुशी कर ले कोई नही जानता।लेकिन विभाग तो हमेशा किसी हादसे के बाद ही नींद से जागते हैं।बाहर के ठेकेदारों को काम दिए जा रहे हैं जो निर्माण कार्य की खानापूर्ति करके चले जाते हैं ओर खामियाजा कोटद्वार की जनता को भुगतना पड़ता है।