Uncategorized
अनुपमा घायलों का हाल जानने पहुंची कोटद्वार अस्पताल हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू होता तो नही जातीं इतनी जानें
कोटद्वार-बीरोंखाल में हुए हादसे में घायलों का हाल जानने हरिद्वार की विधायक अनुपमा रावत कोटद्वार के बेस अस्पताल पहुंची और घायलों का हाल जाना।लालढांग क्षेत्र उन्ही की विधानसभा में पड़ता है।मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है

वही अनुपमा का कहना है कि सरकार को घायलों ओर पीड़ित परिवारों की हर सम्भव मदद करनी चाहिए।घायलों को उचित इलाज की व्यवस्था करवाई जाए।समय रहते रेस्क्यू कर शुरू हो जाता तो इतनी जानें नही जातीं।
 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
 
 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					
 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						