Connect with us

Uncategorized

वार्ड नम्बर 15 में दुकानों के निर्माण पर लगाई निगम ने रोक,जमीन की जांच के दिये आदेश

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 15 में दो दुकानों के निर्माण करने की सूचना मिलने पर नगर निगम ने रोक लगा दी है।उसे जगह पर किसी समय में निगम का कूड़ेदान हुआ करता था निगम से मिली सूचना के आधार पर उनका कहना है की स्कूल वालों ने किसी समय पर वह जगह नगर निगम को कूड़ादान रखने के लिए दी थी जिस पर कोई व्यक्ति निर्माण कर दुकान बना रहा है।

जिसकी जानकारी नगर निगम को दी गई।नगर निगम के वैभव गुप्ता ने बताया कि उस जगह पर निर्माण करने की सूचना मिली थी जिस पर भूमि किसकी है यह सही जानकारी नहीं होने के कारण दुकानों के निर्माण पर रोक लगा दी गई है।जब तक जमीन की सही जानकारी नहीं मिलती है तब तक वहां पर कोई निर्माण कार्य नहीं होगा।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized