Connect with us

उत्तराखंड

डेंगू के टेस्ट नहीं हो रहे सीएमएस ने कहा सन्देहास्पद बात,जून,जुलाई में हो चुके 31 टेस्ट,रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर किया जाता है एलाइजा टेस्ट


कोटद्वार-डेंगू की रोकथाम को लेकर प्रशासन अभी से तैयारियो में जुट गया है…पिछले साल कोटद्वार में डेंगू के सैकड़ो मामले सामने आए थे और दर्जन भर लोगों की मौत भी हो गयी थी…ऐसे में इस साल भी कोटद्वार डेंगू का इपिक सेंटर ना बन जाए इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट चुका है…कोटद्वार के बेस अस्पताल में डेंगू से निपटने के लिए भी सभी तरह की तैयारियां होना बताया गया है।

वही सीएमएस विजयेश भारद्वाज का कहना है कि डेंगू की रोकथाम के लिए हमने सभी तैयारियां की हुई है और डेंगू की जांच नही हो रही हैं यह सन्देहास्पद बात है।डेंगू की जांच हो रही है जब नेगेटिव रिपोर्ट आती है तब एलाइजा नही लगाया जाता है।जून जुलाई की 31 जांच हुई है और सभी नेगेटिव आई है।एलाइजा की जांच तब की जाती है जब रिपोर्ट पॉजिटिव आती है।यह गलत अफवाह फैलाई जा रही है कि डेंगू की जाँच नहीं हो रही है।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News