Connect with us

उत्तराखंड

शिवपुर के क्षेत्रवासियों ने बदहाल सड़क के निर्माण के लिए नगर निगम में नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन,आयुक्त ने जल्द सड़क निर्माण का दिया आश्वासन

कोटद्वार-कोटद्वार के शिवपुर की जनता ने बदहाल सड़क के निर्माण को लेकर नगर युक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सड़क की मरम्मत नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।कांग्रेस के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट  के नेतृत्व में शिवपुर वार्ड नंबर-18, कोटद्वार के स्थानीय निवासियों के एक दल ने खस्ता हाल रास्ते के निमार्ण के संबंध में नगर आयुक्त, नगर निगम कोटद्वार को एक ज्ञापन सौंपा और साथ ही अविलंब मरम्मत की मांग की।

गौरतलब है कि शिवपुर वार्ड नंबर 18, गोपाल कॉलोनी (निकट जगदीशपुरम गेट) की लगभग 200 मीटर रास्ता पिछले लंबे समय से बदहाल स्थिति में है, स्थानीय निवासियों खासकर स्कूली बच्चों को आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में अनेकों बार प्रशासन को सूचित किया गया, तब जबकि जे. ई. द्वारा रास्ते की नाप तोल भी हो चुकी है परंतु आज तक इस पर कार्य शुरु नहीं हो पाया है।

More in उत्तराखंड

Trending News