Connect with us

Uncategorized

गदर 2 देंखे-नए पिक्चर हॉल में पसीने से लथपथ खटमलों के साथ

कोटद्वार-कोटद्वार में दीप टॉकीज को 20 साल बाद फिर नया रूप ओर नाम देकर एक बार फिर संचालित किया गया है।लेकिन जिस तरह से उसकी पब्लिसिटी की गई उसके ठीक विपरीत उसकी दशा देखने को मिली।

गदर 2 मूवी देखने गए दर्शकों ने पिक्चर के दौरान ही अपनी परेशानियां साझा की और उन्होंने बताया कि जिस तरह से पिक्चर हॉल की पब्लिसिटी की गई कहीं पर भी खरा नहीं उतरता है।गदर 2 पिक्चर देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया….थोड़ी ही देर में दर्शक गर्मी से परेशान बेहाल होने लगे।सीटों का आलम ये है कि खटमलों को तीन घण्टे तक आपका खून पीने का सुनहरा मौका मिल गया है…यहां तक की स्टाफ का व्यवहार भी बहुत खराब नजर आया सीटों पर सीरियल से नंबर नही होने के चलते बार बार स्टाफ के द्वारा उठाकर यहां से वहां बैठाते रहे।वहीं 10:15 पर शो शुरू होने का समय था उसमें भी आधा घण्टा दर्शकों को इंतजार करना पड़ा।ऐसे टॉकीज में मूवी देखने जाने से पहले एक बार जरूर सोंच ले आप इंजॉय करने जा रहे हैं या परेशान होने।

More in Uncategorized

Trending News