Connect with us

उत्तराखंड

बालाजी मंदिर में नवरात्रि के नौ दिनों तक सजाया जा रहा माता का दरबार,श्रद्धालु माता के दर्शनों का लाभ उठायें

कोटद्वार-कोटद्वार के बालाजी मंदिर में पहली बार नवरात्रि में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक माता वैष्णो देवी का भव्य दरबार सजाया जा रहा है।कोटद्वार पूरा भक्ति के रंग में रंग जाएगा।नवरात्रि के नौ दिनों तक कीर्तन मंडलियों के द्वारा सुबह शाम भजनों का कार्यक्रम होगा।

नवमीं को माता की चौकी का आयोजन भी किया गया है और दशमी को माता के नौ दिन चलने वाले कार्यक्रम का समापन किया जाएगा….साथ ही मंदिर के संस्थापक दिनेश ऐलावादी ने सभी भक्तों से अपील भी की है कि मर्यादित कपड़ो में आएं व सोने के आभूषण पहनकर न आएं।सभी भक्तों में खासा उत्साह बना हुआ है।

More in उत्तराखंड

Trending News