उत्तराखंड
14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले निगम के स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का हुआ समापन
कोटद्वार-कोटद्वार-स्वच्छता ही सेवा का पखवाड़ा 14 सितंबर से शुरू हुआ था और आज 2 अक्टूबर को इस कार्यक्रम का समापन हो गया है।14 सितम्बर से लगातार जनजागरूक कार्यक्रम किये जा रहे थे।निगम की टफ से भिन्न भिन्न कार्यक्रमों जैसे स्वच्छता सम्बन्धी,पर्यावरण मित्रों के लिए बहुउद्देश्यीय शिविर,कला प्रतियोगिता,स्थानीय जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना,अपने शहर को स्वच्छ रखने की शपथ लेना आदि कार्यक्रम किये गए।नगर निगम कोटद्वार के बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित ऑडोटोरियम में वेस्ट टू आर्ट व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था।पुरुस्कार वितरण के दौरान स्टेज पर पुरुस्कार लेने आये 5 साल के बच्चे ने हनुमान चालीसा सुनाकर सबका मनमोह लिया।
निगम में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों में बच्चों के लिए रखी गई प्रतियोगिता में इस बच्चे ने हनुमान चालीसा सुनाई थी।जिसका बच्चे को पुरस्कृत किया गया।इस तरह के कार्यक्रम निगम की तरफ से पहली बार किये गए थे।
इन सभी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वालों को नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के द्वारा पुरस्कृत किया गया और पर्यावरण मित्रो को भी अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र दिए गए….साथ ही पर्यावरण मित्रों का उत्साहवर्धन भी किया गया…साथ ही उन्होंने कहा भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे।