Connect with us

उत्तराखंड

कॉंग्रेस मेयर प्रत्याशी ने कहा,वन मंत्री ने पूरी नारी शक्ति का ही नहीं राष्ट्रपति और विधानसभा अध्यक्ष का भी किया अपमान


कोटद्वार-कोटद्वार पहुंचे वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पार्षद के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉंग्रेस ने पहली हार तो वही मान ली।कॉंग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए कोई मर्द नहीं मिला।

Ad

ऐसी टिप्पणी से कहीं न कहीं वन मंत्री में महिलाओं की काबलियत पर सवाल खड़ा कर दिया है और महिलाओं का अपमान किया है।हमारे देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति भी एक महिला हैं।उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष व विधायक भी एक महिला हैं।बीते 15 सालों से कोटद्वार की बागडोर महिलाओं ने ही संभाली हुई थी।

जहां एक ओर महिलाएं चाँद की दूरी नाप चुकी हैं ऐसे में इस तरह की टिप्पणी अपमान जनक है।वही कॉंग्रेस की मेयर प्रत्याशी का कहना है भाजपा के प्रत्याशी जब कॉंग्रेस में थे तब वह एक नही दो दो बार महिला शक्ति से हार चुके हैं।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड