Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार में शीतलहर का प्रकोप,निगम ने ठंड से बचाव की करी तैयारी पूरी


कोटद्वार-कोटद्वार में तापमान में आई गिरावट से अचानक ठंड बढ़ चुकी है..नगर निगम की ओर से ठंड से बचने के लिए राहगीरों के लिए जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई है,साथ ही बेघर लोगों के लिए रैनबसेरों की व्यवस्था भी की गई है।नगर निगम के ऑडिटोरियम में रैनबसेरा की व्यवस्था की गई है।

जिसमे वर्तमान में 25 से 40 लोगों के रुकने की व्यवस्था के साथ साथ पानी ,बिजली, शौचालय, हीटर व चौकीदार की व्यवस्था की है…ओर महिला व पुरुषों के रहने के लिए अलग अलग व्यवस्था है।महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान के रखते हुए ही चौकीदार को तैनात किया या है।

More in उत्तराखंड

Trending News