उत्तराखंड
उत्तराखंड: चकराता में सीजन की दूसरी बर्फबारी, पर्यटक रोमांचित !
देहरादून: उत्तराखंड के चकराता में सोमवार को सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों में रोमांच की लहर दौड़ गई। चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे लोहारी, लोखंडी, मोईला, देवबन और कोटी कनासर में बर्फबारी की शुरुआत हुई और यह रुक-रुक कर लगातार जारी रही। फिलहाल यहां एक इंच बर्फ जमा हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यदि मौसम ऐसा ही बना रहा तो रात में भारी बर्फबारी हो सकती है।
इसके अलावा, यमुनोत्री धाम और उसके आसपास भी बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है। इससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है। लोग घरों में दुबके हुए हैं और व्यापारी अगेठी के सहारे बैठकर सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, देहरादून और अन्य पर्वतीय जिलों जैसे उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, और अल्मोड़ा में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ठंड में वृद्धि हो सकती है।