Connect with us

Uncategorized

40 हजार की ठगी करने वाले को कोटद्वार पुलिस ने किया देर शाम सिंबलचौड़ घर के बाहर से किया गिरफ्तार

कोटद्वार-कोटद्वार के झंडीचौड़ की महिला के साथ हुई 40 हजार की ठगी करने वाले को कोटद्वार पुलिस ने उसके घर सिंबलचौड़ से गिरफ्तार किया।पुलिस के मुताबिक महिला अपने खाते से पैसे निकाल रही थी उसी समय अभियुक्त ने महिला के बैग से चैकबुक से चैक निकाल कर 40 हजार की धनराशि निकाल चंपत हो गया।

कोटद्वार पुलिस ने तुरंत ही कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से अभियुक्त को घर के बाहर घूम रहा था देर शाम दबोच लिया उसके पास से 6500 रूपये भी बरामद किए गए हैं ओर कहते में 30 हजार पाए गए। न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।इससे पहले भी स्मैक के मामले में जेल जा चुका है

More in Uncategorized

Trending News