Uncategorized
किसने कहा गिवईस्रोत में-मैं पानी का टैंकर लेकर आई हूँ,गिवईस्रोत की जनता ने कहा वैभव का काम ऋतु के नाम
कोटद्वार-कोटद्वार के गिवई स्रोत में रहने वालों की कल एक खबर लगाई थी।जिस में उन्होंने सरकारी मशीनरी पर काफी नाराजगी व्यक्त की थी।नगर आयुक्त के द्वारा मौके का जायजा लेने पहुंचे थे और उन्होंने अपनी समस्या उनके सामने रखी थी….
आयुक्त ने उनकी समस्या का समाधान तत्काल कर दिया था।वही आज गिवईस्रोत के स्थानीय निवासियों ने बताया कि कल आपकी खबर चलने के बाद विधायक ऋतू खंडूड़ी यहाँ पर आईं और उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा यहाँ पर जेसीबी भेजी गई है।जबकि कल दोहपर नगर निगम के वैभव गुप्ता यहां आए थे और उनके जाने के कुछ देर बाद ही जेसीबी आ गई थी।उन्होंने आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए उनके काम करने की कार्यशैली की सराहना भी की…साथ ही उन्होंने कहा यह गलत है जो काम करवा रहा है उसी का नाम लेना चाहिए विधायक को झूठ नही बोलना चाहिए कि काम निगम करवा रहा है और नाम अपना कर रही हैं।स्थानीय निवासियों ने बताया कि विधायक ने आते ही पानी का टैंकर लाने की बात कही जबकि टैंकर पहले से ही आया हुआ था।इस तरह के भ्रामक प्रचार करना उचित नहीं।वही ट्रैक्टर ट्रॉली वालों ने बताया कि हम लोगों से पैसे लेने की बात सरासर गलत है निगम ने हमसे एक पैसा नही लिया है जिसने यह बात उड़ाई है झूठ बोला है।