अपना शहर
कोटद्वार नगर निगम में शौचालयों की बड़ी दयनीय स्थिति

अंजना गोयल /29/12/2021/कोटद्वार
कोटद्वार – लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति नहीं सुधर पाई है। हालात यह हैं कि अधिकांश शौचालयों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, तो कई शौचालयों से पानी के नल से टोंटी तक गायब हो गई है। जनता को स्वच्छता का संदेश देने वाला नगर निगम शिकायत के बाद भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिसको देखते आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार नगर निगम के शौचालयो की दयनीय स्थिति के सम्बंध में नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया।

वही आप पार्टी के विधानसभा प्रभारी अरविंद वर्मा ने कहा कि कोटद्वार को नगर निगम बनाने के बाद भी शौचालय की स्थिति बड़ी दयनीय हैं एक भी शौचालय ऐसा नही है जिसका उपयोग माताए बहने कर सके, नगर निगम शौचालयों की देख रेख नही कर पा रहा है तो हमे गोद दे।




