Connect with us

Uncategorized

बॉलीवुडके अभिनेता गढ़वाली फ़िल्म की शूटिंग करने पहुंचे कोटद्वार,किरण कुमार ने कहा ऐसा लग रहा है अपने घर आया हूं

कोटद्वार-कोटद्वार में इनदिनों बॉलीवुड कलाकारों को देख हर कोई हैरान है…दरअसल बॉलीवुड कलाकार इनदिनों एक गढ़वाली पिक्चर की शूटिंग के लिए कोटद्वार आए हुए हैं…

ये पहला मौका है जब बॉलीवुड के इतने कलाकार एक साथ गढ़वाली पिक्चर में एक्टिंग करते नजर आएंगे…cinematic movies and pitures के बैनर तले बन रही   “अपणों गों अपणों घर”  नाम की गढ़वाली पिक्चर में  जानेमाने बॉलीवुड कलाकार किरण कुमार , शाहबाज खान , डॉली चांवला और कुणाल राजपूत नजर आएंगे…कोटद्वार के हल्दुखाता इलाके में फ़िल्म की शूटिंग की जा रही है…

वहीं फ़िल्म के प्रोड्यूसर राज चांवला ने बताया कि उत्तराखंड में फ़िल्म की शूटिंग के लिए उन्हें प्रदेश सरकार से खासी मदद मिली है और वो चाहते हैं कि और भी निर्माता यहां पहुँचे। 

More in Uncategorized

Trending News