Connect with us

अपना शहर

कर्मियों की हड़ताल से लड़खड़ा रही सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाए

ख़बर शेयर करें -

रिपोर्ट-गौरव ठाकुर

कोटद्वार – स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों का धरना आठवें दिन भी जारीसकारात्मक कार्यवाही होने के बाद ही होगा आंदोलन समाप्तहरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने समेत दो सूत्रीय मांगों को लेकर कोटद्वार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार आठवें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के चलते कार्य प्रभावित हो रहे हैं।बता दें कि सात दिसम्बर से दो सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन कार्य बहिष्कार पर है। मंगलवार को भी एनएचएम कर्मियों ने हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान का लाभ देने एवं आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया समाप्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए, जो आठवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। कर्मियों ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन संचालित किया जा रहा है। एनएचएम कर्मी निस्वार्थ भाव के साथ अपनी सेवाओं को दे रहे थे। साथ ही कोविड-19 जैसी भयंकर बीमारी के दौरान भी स्वास्थ सेवाओं को सुचारू बनाए हुए थे। बावजूद इसके सरकार कर्मचारियों की हितों की लगातार अनदेखी कर रही है, जिससे कर्मियों में अब आक्रोश बनता जा रहा है। कर्मियों की हड़ताल के चलते बाल स्वास्थ्य टीकाकरण, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण, कोविड सैम्पलिंग, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित सभी हैल्थ वैलनेस सेंन्टरों सहित इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित हो रही है।वहीं राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में अपनी विभिन्न मांगोँ को लेकर धरने पर बैठे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियो का पूर्व राज्य मंत्री जसबीर राणा एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत ने समर्थन दिया।पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने धरने पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार संविदा कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों का शीघ्र निदान करे।बार अध्यक्ष अजय पंत ने कहा कि सरकार द्वारा संविदा कर्मियो का शोषण किया जा रहा है यदि आवश्यकता पड़ी तो न्यायालय में मामले को ले जाने में परहेज नहीं करेंगे। एनएचएम कर्मियों की हड़ताल के कारण कर्मियों से संबंधित सभी कार्य प्रभावित हो गये हैं। ऐसे में व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई हैं।

More in अपना शहर