उत्तराखंड
मेयर पद के दावेदार पाल स्थानीय जनता के प्रति भेदभाव व नफरत की भावना पालकर लड़ने चले चुनाव
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निकाय चुनावों में मेयर पद के लिए पूर्व सैनिकों ने भी दावेदारी की है पूर्व सैनिकों में से गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल,डीएस धस्माना व महेंद्र पाल रावत ने मेयर के लिए नामांकन किया।पूर्व सैनिक एक होने का दम भरते थे लेकिन चुनावों में अलग अलग गुटों में बंटे हुए नजर आए।
मेयर की दावेदारी करने वाले महेंद्र पाल रावत जो कि पूर्व सैनिक होने के बाद भी ऐसी विचारधारा के व्यक्ति हैं।जो कोटद्वार में रहने वाले दूसरे जाति के लोगों को नफरत व हीन भावना से देखते हैं।ऐसे दावेदार को जनता का कितना समर्थन मिलता है।क्या वोटर ऐसे व्यक्ति को वोट देगा,जो हिकारत की नजर से देखता हो।यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।बाकी……