Connect with us

उत्तराखंड

26 मई को होंगे व्यापार मंडल के चुनाव,अध्यक्ष पद में व्यपारियो की पहली पसंद कौन…..

कोटद्वार-व्यापार मंडल चुनाव आगामी 26 मई को कराए जाने हैं। कोटद्वार व्यापार मंडल के चुनाव कई साल बाद हो रहे हैं।अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे प्रत्याशी व्यापारियों के हिट में काम करेंगे या नही यह तो बाद की बात है।

लेकिन प्रत्याशी कैसा होना चाहिए यह अहम बात है।जो छोटे से छोटे व्यापारी का फोन उठा सके और उनकी राय भी ली जाए।कोटद्वार में व्यापार संघ कुछ लोगो की बपौती बनकर रह गई है।अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे सुबोध गर्ग ओर भंजू भाटिया के बीच ही मुकाबला माना जा रहा है।सुबोध गर्ग वैश्य समाज के अध्यक्ष भी हैं।उनको इस बात का कितना फायदा होता है यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।हालांकि छोटा व्यापारी खुलकर कुछ नही कह रहा है……लेकिन

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड