Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए शुरू की न्याय यात्रा

कोटद्वार-उत्तराखंड की बेटियों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मातृभूमि सेवा पार्टी के द्वारा पूरे उत्तराखंड में न्याय यात्रा निकाली जा रही है..जिसमे किरन नेगी के पिता भी शामिल हुए..न्याय यात्रा दिल्ली के चित्तई मंदिर से शुरू हुई..ओर देहरादून होते हुए आज कोटद्वार पहुँचे.

किरण के पिता ने बताया कि जिस तरह से उनकी बेटी को 11 सालों से न्याय नही मिल पाया है..इसी तरह के हालात अंकिता भंडारी के साथ न हो इस लिए वो इस न्याय यात्रा में शामिल हुए..ओर अंकिता भंडारी के जो हत्यारे है इस न्याय यात्रा के जरिये भगवान गोल्ज्यू महाराज के दरबार मे अर्जी लगाई जाएगी..जिससे भगवान दोषियों को सजा दिला पाएंगे…जिससे दोनों बेटियों को इंसाफ मिल पायेगा.

बता दे की 2012 मे उत्तराखण्ड की बेटी किरण नेगी के साथ दिल्ली मे गैंग रेप हुआ था..और पौड़ी की रहने वाली अंकिता भंडारी को पिछले साल ही मारकर नदी मे फेक दिया गया..उत्तराखंड की दिनों बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए यह न्याय यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा 19 फ़रवरी को दिल्ली से शुरू हुई ओर यह न्याय यात्रा 2 मार्च को अल्मोड़ा के प्रसिद्ध गोल्ज्यू देवता जिसे न्याय का देवता कहा जाता है वहाँ जाकर समाप्त होंगी।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News