Connect with us

उत्तराखंड

होटलों की रेटिंग कराने के नाम पर की 19 लाख की ठगी,अनस अंसारी को 04 ए0टी0एम0कार्ड, 02 आधार कार्ड, 03  मोबाइल फोन, के साथ छतरी चौराहा पीलीभीत से किया गिरफ्तार

कोटद्वार-होटलों की रेटिंग कराने के नाम पर 19 लाख की साइबर ठगी को अंजाम देने वाले  शातिर अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने 24 घन्टे के अन्दर पीलीभीत उत्तरप्रदेश से धर दबोचा है…जानकारी के अनुसार कोटद्वार निवासी विजय कुमार बत्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को होटल प्लानर का प्रतिनिधि बताकर वर्क फ्रॉम होम में होटलों की रैटिंग का रिव्यू कराने के नाम पर वादी से 19 लाख रुपये की धोखाधडी कर दी है।

प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद आरोपी अभियुक्त अनस अंसारी को 04 ए0टी0एम0कार्ड, 02 आधार कार्ड, 03  मोबाइल फोन, के साथ छतरी चौराहा पीलीभीत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है..

More in उत्तराखंड

Trending News