Connect with us

Uncategorized

कोटद्वार की मंडी समिति में विशेष समुदाय के सब्जी वालों न महिलाओं से की मारपीट और बतमीजी,पीड़िता ने थाने में दी तहरीर

कोटद्वार-कोटद्वार नगर निगम में सब्जी वालों की मनमानी दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही है और महिलाओं से बदतमीजी करने पर भी उतारू हो जाते हैं।कोटद्वार की मंडी समिति में आज सुबह ख़ूनीबड़ की रहने वाली दो महिलाओं के साथ विशेष समुदाय के तीन सब्जी वालों ने अभद्रता की और चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी तक दे डाली…ओर महिला के कान का कुंडल भी छिन लिया।

महिला रोते हुए घर गई और सारी बात उन्होंने अपने पति को बताई जिस पर कोटद्वार थाने में फोन करके पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी सब्जी वाले मारपीट करने की लगातार धमकी देते रहे।विश्व हिंदू परिषद के संगठन को इसकी जानकारी मिलने पर एकत्रित होकर थाने पहुंचे और वहां पर पीड़िता की तरफ से तहरीर दी गई।मौके पर गई पुलिस के द्वारा दो लोगों को उठाकर थाने ले आए।इस तरह की घटनाएं आये दिन गोखले मार्ग में भी होती रहती हैं।नगर निगम को भी चाहिए कि ऐसे बाहरी लोगों पर रोक लगाई जाए।

More in Uncategorized

Trending News