Uncategorized
बॉक्सिंग में कोटद्वार डीएवी के छात्रों ने करनाल में हुई खेल प्रतियोगिता में लहराया जीत का परचम
कोटद्वार-डीएवी प्रबंधन समिति नई दिल्ली की ओर से आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट में कोटद्वारा खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने दो रजत पदक व चार कांस्य पदक जीते।विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार व्यास ने बताया कि 4 से 8 जनवरी तक आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में देश के विभिन्न राज्यों के डीएवी स्कूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे कोटद्वार का डीएवी स्कूल भी शामिल था।कोटद्वार के डीएवी स्कूल के कार्तिकेय अग्रवाल और विनायक अग्रवाल ने करनाल में हुई अंडर-19 में बॉक्सिंग प्रतियोगिता जीत का परचम लहराया ओर कोटद्वार का नाम रोशन किया।
