Connect with us

कोटद्वार

बेस अस्पताल में प्लास्तर कटवाने को भटक रहे बुजुर्ग दम्पति,डॉ ने कह रहे बाहर कटवाओ प्लास्तर

कोटद्वार-कोटद्वार के बेस अस्पताल में प्लास्तर कटवाने आ रहे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पदमपुर सुखरौ से आए एक बुजुर्ग दंपत्ति कई दिनों से अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई भी उनका हाथ का प्लास्तर काटने को तैयार नहीं है।पदमपुर सुखरो से आए बुजुर्ग दंपत्ति परेशान होकर वापस चले गए और डॉक्टरों ने उनको बाहर से प्लास्तर कटवाने का कहकर वापस भेज दिया वही बुजुर्ग महिला का कहना है कि यहां पर सुविधाएं नहीं है तो डॉक्टर को पहले ही मना कर देना चाहिए था बार-बार हम इतनी दूर हॉस्पिटल आ रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad

More in कोटद्वार