Connect with us

कोटद्वार

वन विभाग की भूमि पर बनी मजार को हटाने की मांग,डीएफओ ने कहा जल्द होगी कार्यवाही

कोटद्वार-कोटद्वार रेंज की गिवई बीट में वन भूमि पर बनी अवैध मजार को लेकर विरोध शुरू हो चुका है….मामले में हिंदूवादी संगठनों ने अवैध मजार को हटाए जाने की मांग की है…

तो वहीं वन भूमि में बनी मजार को लेकर अब वन विभाग भी एक्शन में आ गया है और मजार का निर्माण करने वाले व्यक्ति को नोटिस भेजा गया है…मामले में DFO लैंसडाउन दिनकर तिवाड़ी का कहना है कि मजार कई सालों पुरानी है, ऐसे में रेंजर कोटद्वार को मजार की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं और रिपोर्ट के आधार पर जल्द मजार को ध्वस्त किया जाएगा।

More in कोटद्वार

Trending News