उत्तराखंड
कांवड यात्रियों की हर सम्भव मदद का मोर्चा संभाल रहे दून के कप्तान,कांवड यात्रा अन्तिम पडाव में-देंखे वीडियो

देहरादून-काँवड़ यात्रा को सफल बनाना हर साल पुलिस की चुनौती भरी है।यात्रा के दौरान हर यात्री की मदद कर उनकी यात्रा को किस तरह से सफल बनाया जाए इसके लिए पुलिस जी जान से लगी होती है सिपाही ही नही स्वयं अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं और यात्रियों की हर सम्भव मदद के लिए हाथ बढाते हैं।

कावंड यात्री का सड़क पर बीoपीo लो होने के कारण अचानक स्वास्थय खराब हो गया जिस पर बिना समय गवाएं कप्तान मौके पर पहुंचकर बीमार की मदद की ओर उनका उपचार करवाया ओर कावंड यात्री की मोटर साइकिल को धकेलकर सड़क किनारे लगाया जिससे ओर यात्रियों की यात्रा सुचारू रूप से चलती रहे।
कांवड यात्री को नींबू पानी व प्राथमिक उपचार देने के बाद तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा नजदीकी अस्पताल। कांवड यात्रा हेतु आये अन्य श्रद्धालुओं द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया।




