कोटद्वार
कोटद्वार का युवक विजय तुर्की में आये भूकंप के बाद से लापता
कोटद्वार-तुर्की ओर सीरिया में आए भूकंप से भीषण तबाही मची है..इस आपदा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.उत्तराखंड के कोटद्वार का युवक विजय कुमार भी तुर्की में लापता है.
.विजय के लापता होने से परिवार में मातम जैसा माहौल बना है..इस मामले में विजय के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन के द्वारा उत्तराखंड सरकार को अवगत कराया है..ओर उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि तुर्की सरकार से संपर्क कर लापता विजय की जानकारी ली जाए।
बता दे कि कोटद्वार निवासी विजय पुत्र रमेश चंद्र 22 जनवरी को बैंगलोर से तुर्की गया..तुर्की देश में भयंकर भूकंप में अन्तालय शहर के होटल अवसर में रुके विजय से घर वालों का सम्पर्क नहीं हो पा रहा है..विजय के बड़े भाई अरुण ने बताया की तुर्की में भूकम्प आने से पहले रोज फोन पर विडियो कालिंग के जरिए बात हुई थी
बाइट – अरूण कुमार, विजय का बड़ा भाई
लेकिन तब वहां पर सब सामान्य था.. विजय बैंगलौर में कार्यरत कम्पनी के काम से दो माह के लिए तुर्की देश गया था 6 फरवरी को लगभग 4 बजे भूकम्प आने के बाद से विजय से सम्पर्क नहीं हो पाया.. विजय के बड़े भाई ने बताया मैं भी उक्त कम्पनी में ही कार्यरत हूं कम्पनी के लोगों से जानकारी मिल रही है की अंन्तालय शहर अवसर होटल भूकम्प जद में आने से धराशायी हो गया है..विजय के बड़े भाई अरुण ने कोटद्वार उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्षा को पत्र लिखकर अवगत कराया की जल्द भारत सरकार भाई विजय के बारे में जानकारी जुटाने का आग्रह किया है.
बाइट – प्रमोद कुमार, एसडीएम कोटद्वार
इस दौरान एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी के माध्यम से विदेश मंत्रालय से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है ओर परिवार वालो को जानकारी दे दी जाएगी।