Connect with us

उत्तराखंड

ब्ला-ब्ला चालक ने कोटद्वार एआरटीओ मैडम को सवारी समझ मांग लिया 300 रुपये किराया,देखें वीडियो

★अब तक का पूरा टैक्स किया जाएगा वसूल, बोली एआरटीओ

कोटद्वार-जनपद पौड़ी गढ़वाल में प्राइवेट कारों में सवारी होने का मामला काफी लंबे समय से चल रहा है।टैक्सी चालकों की शिकायत पर आज परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी स्वयं लाल बत्ती चौक पर चेकिंग के लिए पहुंची।वह एक ब्ला ब्ला एप पर चलने वाली प्राइवेट कार में बैठ गई।कार चालक ने भी एआरटीओ कोटद्वार को नहीं पहचाना और उनसे चालक 300 रुपए प्रति सवारी किराया मांग बैठा। कार चालक के खिलाफ परिवहन विभाग की ओर से चालानी कार्रवाई की गई है।

एआरटीओ शशि दूबे ने बताया कि टैक्सी चालकों की लगातार शिकायत आ रही थी कि प्राइवेट नंबर की कारें ब्ला ब्ला एप के जरिए सवारियां ढो रही है और उनसे मनमाना किराया वसूल रहे हैं। जिस पर आज वह स्वयं चेकिंग करने निकल पड़ी। उन्होंने बताया कि चेकिंग के लिए वह अपने कार्यालय से लालबत्ती चौक पर आई, जहां खड़ी ऑल्टो कार में वह बैठ गई। कार चालक से जब किराया पूछा तो उसने 300 रुपए किराया बताया। एआरटीओ शशि दूबे ने कौड़िया बेरियर पर गाड़ी रुकवाकर कार चालक के विरुद्ध कार्रवाई की है। एआरटीओ शशि दूबे ने बताया कि कार चालक अभी तक का टैक्स और वसूला जाएगा। साथ ही भविष्य में कोई प्राइवेट कार चालक इस तरह का कृत्य करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News