Connect with us

उत्तराखंड

अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन की महाराजा वेंडिंग पॉइंट में हुई बैठक,सर्वसम्मति से मंजू बंसल को बनाया संरक्षक

कोटद्वार-अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन की महाराजा वेडिंग पॉइंट में एक बैठक आहूत की गई।बैठक में महिला वैश्य महा संगठन बनाने का निर्णय लिया गया।सर्वसम्मति से महिला संगठन की संरक्षक मंजू बंसल व उपसंरक्षक मंजू अग्रवाल को बनाया गया।अंजना गोयल संयोजक व नेहा अग्रवाल को उपसंयोजक का भार सौंपा गया।सभी ने इन पर भरोसा करते हुए जल्द ही महिला संगठन का विस्तार करके संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगी।

बैठक में मंजू बंसल,मंजू अग्रवाल,नेहा अग्रवाल,गीता,उर्मिला,मंजू,हेमा,दामिनी जिंदल,कनिका व प्रदेश संयोजक रश्मि अग्रवाल,अध्यक्ष सुबोध अग्रवाल महासचिव रामप्रसाद जिंदल कोषाध्यक्ष अमित सिंघल व राजीव अग्रवाल,सुमित गोयल,आँचल अग्रवाल आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड