Connect with us

उत्तराखंड

दुगड्डा ब्लॉक के पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी को 10 हजार रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने दबोचा,अध्यापक को जांच में क्लीन चिट देने के एवज में मांग रहा था रिश्वत

देहरादून। विजिलेंस की टीम ने दुगड्डा ब्लॉक के पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी और वर्तमान में खानपुर हरिद्वार के खंड शिक्षा अधिकारी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी बीईओ अध्यापक को जांच में क्लीन चिट देने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। सीएम पोर्टल पर एक शिक्षक की शिकायत की खंड शिक्षा अधिकारी खानपुर अयाजुद्दीन जांच कर रहे थे।

खंड शिक्षाधिकारी शिक्षक को जांच में क्लीन चिट देने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में विजिलेंस देहरादून सेक्टर से शिकायत की। विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को आरोपित अयाजुदीन खंड शिक्षाधिकारी खानपुर हरिद्वार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

निदेशक सतर्कता डा. वी,. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है या उसकी ओर से आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की गई हो, तो इस संबंध में विजिलेंस के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1064 एवं वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर संपर्क कर सकते हैं।

More in उत्तराखंड

Trending News